सोमवार, 3 सितंबर 2012


ओ मेरे अनसुने बादल
अब न कर
तू और घायल
देख तो ,
ये रात काली
टांकती तारों से आंचल
पूछती है,सज संवर
कहाँ है तेरा ठिकाना
उसको तेरे साथ
आज है किस देस जाना
सूर्य के उत्ताप से
तेरी धरा है तप रही
एक तेरा ही नाम
मानों निरंतर जप रही
ओ मेरे अनसुने बादल
देख तो ,
उस चाँद को
जो हौले हौले चल रहा
रात का तारों टंका
आंचल समेटे
घेर अपने पाश में
आज उसको
जकड फिर से
छा जाए तू उम्मीद सा
पूरे गगन में
सृष्टि हो मगन
नर्तन में


घन घोर बरसे
दिन बदल दे शाम में
तप रही है जाने कब से
तेरी धरा इस घाम में
बस इसी उम्मीद में कुछ सिक्त हो लूं
अपने सूनेपन से थोडा रिक्त हो लूं ..........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें