बुधवार, 23 जनवरी 2013


सारा पाप हमने किया है 
तुम्हे माई बाप हमने किया है

हम क्यों तडफडा रहे हैं
आस्तीन में सांप हमने किया है 

त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव 
बचपन से जाप हमने किया है

हम कि इतने भोले भले थे 
इस कौम को खाप हमने किया है

इल्म कैरिअर की भेंट चढ़ गया
खुद को अंगूठाछाप हमने किया है 

मेरी आँखों में झाँक कर देखो
तेरे हिस्से का पाप हमने किया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें