सोमवार, 3 सितंबर 2012


और सनद भी रहे ...

मेरे लिखे हुए पे
दस्तखत इक
बना देना
फिर मुझे वो खत
वापस हरगिज़
नहीं देना
मेरा हाल तुम्हें
मिल जाएगा
और तुम्हारे मन का
पता हमें भी
चल जाएगा
यूँ पोशीदा ही रहे
और सनद भी रहे .....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें