कुछ अजीब सी महफिल है
है , जिस्म कहीं कहीं दिल है
बस शराफत के मारे हुए हैं
जनाजे में.. तभी कातिल है
यूँ हुआ वो..... चश्मेबददूर
होंठो के नीचे.. कोई तिल है
कुतरना हुआ आसाँ कितना
जहाँ चूहे हैं....... वहीं बिल है
दरिया मिटा लेता है वजूद
समंदर बड़ा.... तंग दिल है
कितना करीब हो सके कोई
आस्तीन में जिसका बिल है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें