सोमवार, 3 सितंबर 2012


आत्मा का पक्ष............

गर्म है मौसम
पसीने पसीने हुआ जाता है
खून का दबाव
बेहद बढ़ा हुआ है
सीने के बाएं कोने से
उठता है
बेहद चुभता है दर्द
लहरा उठता है
बाएं बाजू में
आत्मा जरूर
वहीं रहती होगी
बाएं कोने में
आत्मा ने चुन लिया है
अपना पक्ष
कभी भी रुक सकती है
देश कि हृदय गति ......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें