सोमवार, 3 सितंबर 2012


हर कोई यहाँ चुप है बोलना मना है
और अँधेरा घुप्प है डोलना मना है

भूख के विरुद्ध कोई अनशन मना है
आत्मा हो शुद्ध तो जीवन मना है

हुकुम तो हुकुम है,उदूली मना है
हो जमीर क़र्ज़ में वसूली मना है

तुकबन्दियाँ खूब करो,नारा मना है
कोरस में कोई गीत गाना मना है

सर्दियों में चीथड़ों में कांपना मना है
और तिरंगे से बदन को ढांपना मना है

झालरें से घर सजाओ परचम मना है
रात के आँचल में तारे टांकना मना है    

घर के किवाड़ बंद रखो झांकना मना है
खिड़कियों से मुँह उठा के ताकना मना है

सर को झुकाये ही रखो,उठाना मना है
इस निजामे कोहन का,सामना मना है



शामिल है आईन में हुकूक,बस बांच लो
उन हकूकों के लिए मारना मरना , मना है
तोहमतों की चादरें जितनी ओढा दो
पुरउम्मीद ख्वाब बंद आँखों में रहें
तब्सरा कोई ,ज़ुबानी मना है
दर्द हद से गुजर जाए तो रो लेना
कल नुमाइश में मिले जो चीथड़े पहने हुए
उसको हिन्दुस्तान कहना अब,मना है
आशिकी जम के करो ,
रूठना मना है
संग दिल को बनाओ ,चलाना
मना है
आंसू टपक ले आँख से लहू मना है

सर्दियों में चीथड़ों में कांपना मना है
और तिरंगे से बदन को ढांपना मना है

झालरें से घर सजाओ परचम मना है
रात के आँचल में तारे टांकना मना है  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें