आज़ादी
उस विशाल किले का नाम है
जिस पर कुछ लोगों का
अवैध कब्ज़ा है
जिसके दरवाज़े पर
मजबूत पहरा है
और किला बंद है
भीतर से
किले के भीतर अँधेरा है
कोई राज़ बड़ा गहरा है
साल में कभी कभी
कोई नज़र आता है
मुनादी करते हुए
किले के बुर्ज से
वायदा बाज़ार का कोई खिलाड़ी
बोलियां लगात हुआ
आधे चुप हैं डर से
आधे संतुष्ट हैं
अपने टूटे फूटे घर से
कुछ हवेली के बाहर उग आयी
खर पतवार साफ़ करते हैं
कभी दीवारों पर उग आये
खून के धब्बे धोते हैं
और मन ही मन रोते हैं
इसमें उनके अपने
बच्चे भी होते है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें