संसद के साठ साल और माँ के भी मेरी / खामोश क्यों रहें ये लब मुझे मालूम हुआ ||
·
ऊलजुलूल हरकतों का सबब मुझे मालूम हुआ |
कोई सठिया गया है अब मुझे मालूम हुआ ||
उस नाखुदा को क्या कहें जिसने डुबो दिया |
भोला भी बहोत था तब मुझे मालूम हुआ ||
गो चिलमनों में उसकी कई छेद थे मगर |
गफलत में हम ही थे तब मुझे मालूम हुआ ||
माँ अपनी थी वैसी ही और बाप भी वैसे |
तकरार उसूलों पे हुई जब मुझे मालूम हुआ ||
लिखा है हर्फे माँ भी गलत सांवली तस्वीर में
माँ क्यों हुई है जाँबलब मुझे मालूम हुआ ||
संसद के साठ साल और माँ के भी मेरी |
आँखों का मोतिया है धुला अब मुझे मालूम हुआ ||
संसद के ६० साल और मदर्स दे के को इंसिडेंस पे
जवाब देंहटाएं