मेरी आँखों की पुतलियों का रंग काला है
मुझे नही मालूम था
उसने बताया मुझे
मैंने भी देखा
उसकी पुतलियाँ भूरी है
मैंने बताया
उसे भी नहीं मालूम था
आंख की पुतली
यह रूपक
इस्तेमाल करने से
अब मैं ,
थोडा डरने लगा हूँ ......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें